Hanuman Janmotsav 2023: इन 4 राशि के जातकों पर प्रसन्न रहते बजरंगबली | Boldsky

2023-04-05 103

06 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती है क्योंकि इस तिथि को ही हनुमान जी का जन्म हुआ था, उस दिन मंगलवार था. हनुमान जी कलयुग के जागृत देव हैं. वे आसानी से अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं और उनकी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं. कहा जाता है कि जो व्यक्ति संकट की घड़ी में बजरंगबली का स्मरण करता है, पवनपुत्र उसकी रक्षा करते हैं. बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं और उनको मनपसंद भोग लगाते हैं. लेकिन आपको जानना चाहिए कि राशि चक्र की 12 राशियों में से 4 राशियां ऐसी हैं, जिन पर हनुमान जी की विशेष कृपा होती है. तो चलिए बताते हैं उन 4 राशियों के बारे में.


Hanuman Jayanti is on the day of Chaitra Purnima on 06 April because Hanuman ji was born on this date itself, that day was Tuesday. Hanuman ji is the awakened god of Kalyug. He is easily pleased with His devotees and fulfills their wishes. It is said that the person who remembers Bajrangbali in times of crisis, the son of wind protects him. Hanuman recites Chalisa to please Bajrangbali and offers him favorite food. But you should know that out of 12 zodiac signs, 4 zodiac signs are such, on which Hanuman ji has special blessings. So let's tell about those 4 zodiac signs.

#HanumanJayanti2023 #HanumanJanmotsav2023


~HT.97~PR.114~ED.119~

Free Traffic Exchange